Wednesday, October 2, 2013

दुःख देता है प्यार



तोड़ तोड़ के दिल को मेरे दिल मेरा उड़ा दिया
क्या रक्खा है प्यार व्यार में खुद को मैं समझा लिया
प्यार व्यार न मुझसे होगा दिल मेरा सनका गया
इतने दिन तक प्यार से बातें जो वह मुझसे करती थी
मैं तो समझा प्यार था उसको वह तो मुझपे मरती थी
जाना परखा उसने मुझको जान लिया जानकारी मेरी
सीधा साधा मैं बिचारा सोचा क्या बात है इसमें डरने की
मैंने सोचा मैं हूँ इसका ये भी मेरी होगी
इसके सिवा न दिल में मेरे और कोई होगा
ऐसा मैंने न किया तो उसके साथ होगा धोका
मैं तो रहता सोच में उसके, उसकी बातें करता मैं
वह न मेरा कहना माने, अपने मन की करती वह
बाकि सब का कहना माने, न जाने ठेस मुझे क्यूँ देती 
करता कोशिश खुश करने की, उतनी बेईज्ज़ती करती वह
न भूल सकू, न छोड़ सकू, नाही मैं खुश रेह सकू
दुःख देता तेरा प्यार है मुझको, नफरत अब मुझे प्यार शब्द से 
ऐसा ही तुझको करना था तो, मेरे दिल में प्यार न भरना था
कोई बात नहीं, न नाराज मैं तुझसे, तूने मेरी आँखें खोली
न पड़ना मुझको प्यार व्यार में, बदल जाते है लोग कभी भी 
कविता लिखना है मेरा काम, अब मैं करूँगा बस इसिपे ध्यान
खुश रहता था मैं कितना पहले, प्यार होगया है दुःख का कारण
यार मिटा इस गम को कोई, प्यार नहीं तो ना ही सही  

Saturday, September 7, 2013

No Real Love

Real love is dying in this world
With the death of loyalty
Fun is the reason somewhere, somewhere its wealth

Not blaming to single person,
many following this reality
People make the fun of them,
those who describes love as humanity

Person carrying tears in their eyes
expecting love in reality
Era is changed, now love is known as insanity

Truth and trust the root of love,
People play with both like ball of snow
Respect the love, because God likes love
Not saying by myself that everyone know

Don't let the love die, don't make anyone cry
Love your parents, love your friends,
Love should be everywhere never let the love end

Love is devotion, love is emotion
Peace and Mercy surrounds that location
Lack of love gives pain to all
Neither stays happy nor makes anyone else

Make an effort to grow your love
Never let your love gets die

Sunday, September 1, 2013

अजनबी का जीवन जीता हूँ



अजनबी का जीवन जीता हूँ
कवी में खुद को कहता हूँ
हर दिन मैं सोच में रेहता हूँ
कुछ समझ में आए तो लिखता हूँ

हर मानव से कुछ सीखता हूँ
बात सभी की सुनता हूँ
पर अपने ही मन की करता हूँ
कविता लिखने को उत्सुक रेहता हूँ

कडवी बात न करता हूँ
कोई मजाक करे तो सेहता हूँ
सादा जीवन ही जीता हूँ
हर बात पे कविता लिखता हूँ

मैं सभी से घुल मिल रेहता हूँ
पर मोह किसी से न करता हूँ
मोह हुआ तो मैं रोता हूँ
बिछड़ने से मैं डरता हूँ

ध्यान प्रभु का मैं करता हूँ
श्लोक भी कभी कभी पढता हूँ
परिणाम से ना कभी डरता हूँ
कोई गलत काम नहीं करता हूँ

कोई पढ़े न पढ़े मैं लिखता हूँ
कविता लिख कर खुश होता हूँ

Thursday, August 15, 2013

देश भक्त की कविता



आज़ादी का दिन है आज
यहाँ न चले अब किसीका राज
प्रेम, अहिंसा का यहाँ रिवाज़
पर शत्रु तुम दूर ही  रहना देश हमरा वीरों का समाज

आपस में न करो बवाल
पहले खुद से करो सवाल
देश भक्त तुम खुद को कहते
क्यूँ धरती के टुकड़े करते

सीमा पे जो खड़े जवान
उन्ही के कारन है देश महान
देश के लिए वे देते प्राण
प्रान्त की वे बात न करते सारा देश एक सामान

छबीस जनवरी और पंद्रह अगस्त
बस यही दो दिन क्यूँ रहते मस्त
रोज करो तुम देश की पूजा
अपने देश सा न कोई दूजा

सीचे खेत बोये धान
जिनको कहते है हम किसान
देता है कोई इन पर भी ध्यान?
ये न हो तो, न रहेगा का जान

देश बाँटने की जो करे बात
कभी न देना उसका साथ
देश भक्त को खरीद सके, नहीं यहाँ किसी की अवकात
कविता लिख कर मैंने कहदी, अपने सारी दिल की बात

Saturday, August 10, 2013

Lonely

I can see the loneliness in your eyes
The pain and sorrow hiding behind your laugh
Are you missing someone close, reason for your wet eyes?
Hear to the entire world but absorb only half

You laugh at the silly joke
Speaks to anyone, trying to make everyone friend
Salute to all, no idea can make internal sadness broke
Friends of lovely heart, events of happiness never want to end

People you like got separated with some reason
Remaining with which you stay are of no interest
Memories of them willing to meet them in some season
Sometimes they make you cry take away your rest

Appreciate your feelings appreciate your thought
You are the person of lovely heart
Ready to spend all you have for the sake of happiness's pot
At first meeting people starts loving you, Person of innocent heart

Nothing going to change for lonely heart in crowd of world
For you are the best person I ever met in the world