Sunday, September 25, 2016

घमंड की अज्ञानता

सच्ची बात न कोई सुनना चाहता
ऐसे लगे जैसे कोई मिर्ची खाता
अपने से निचे वाले को दबाना
ऊपर वाले आए तो रवाना

जब तक चलता सब कुछ सही
कुछ तो कहते ईष्वर ही नहीं
ठोकर खाकर जब संकट आए
दर दर भटके सब को मनाए

घमंड है सिर पर चढ़कर खड़ा
बात मनवाने की चिंता है सबसे बड़ा
जो कोई हर बात पे सिर हिलाए
ऐसे लोग उनको पसंद आए

अपने मन से समझे ज्ञानी
छोटे से करवाए अपनी मनमानी
टोक दे उसको बीच में जो
शत्रु बनजाए उनका वो

घमंड का है ये संपूर्ण लक्षण
सम्मान नहीं करता कोई इनका एक क्षण
किन्तु न होगा कभी इनका सुधार
क्योंकि घमंड में नहा रहा इनका विचार

Saturday, August 27, 2016

Life is a game

Life is a game
All are gathering score
But no one is getting bored
To whom should I blame
Even I am doing the same

Here, desire is the pain
But all thinks it's very main
Those who are calm
And not doing harm
Are the people in the world
Who is really living life

Scores in the game
Belonging to our name
Makes us happy
And shows how we are crazy

Victory just for self
Never wants to help
Making life a game
Selfish and no shame
As soon as possible
Get rid of this trend
This is not a life
This is just a game

Sunday, July 17, 2016

मानवता

मैं नहीं हूँ पंछी
ना हूँ पशु प्राणी
मैं तो हूँ एक मानव
धरती माँ का लाल

करना सबकी सेवा
वृक्ष हो या पौधा
रखना सबका ध्यान
यह है मानवता का ज्ञान

जब भूख से कोई रोए
न हमसे भोजन होए
जितना संभव करो भला
मानवता की है यही कला

सबकी पीड़ा समझे
प्रेम की भाषा छलके
सबको दे सम्मान
न करे कभी अपमान

ह्रदय में जिसके करूणा
न किसी को हानि करना
निस्वार्थी हो के जीना
मानवता में ही रहना

हिंसा कभी न करना
ईर्षा से दूर रहना
धरती माँ के लाल
मानवता को सम्भाल

Friday, June 10, 2016

मेरे प्रयास की कोई सीमा नहीं

मेरे प्रयास की कोई सीमा नहीं
फल मिलने की चिंता नहीं
कर्म करता रहूँगा मैं
असफलता से नहीं डरूंगा मैं

देखता हूँ की कितनी बार
पटकेगा तू मुझको हार
जीत के तुझको दिखा दूंगा
चाहे सारा जीवन बिता दूंगा

थकूंगा नहीं मैं तुझसे हार
चाहे हारू सौ सौ बार
तू भी सोचेगा एक बार
किस से उलझा हूँ मैं यार

मेरे जीवन के सब लक्ष्य
कर दूंगा तुझको प्रतक्ष्य
कोई व्यंग करे चाहे मारे ताना 
बिना जीत के घर नहीं जाना

जब हार मुझसे टकराएगा
मैं तो गिरूंगा पर वह भी लड़खड़ायेगा
उठके जब मैं आऊंगा
तो हार तुझे दिखलाऊँगा

मेरे प्रयास की कोई सीमा नहीं
हार जीत की चिंता नहीं

Saturday, May 7, 2016

होती जिसके साथ है माता

वह जीवन का सब सुख पाता,
होती जिसके साथ है माता |
मेरी माँ तू सब से प्यारी,
इस दुनिया में सबसे न्यारी |

बचपन से तू मुझको माता,
ऐसे पाला जैसे विधाता |
ममता तेरी सागर जैसी,
अंत नहीं है प्रेम की उसकी |

देना मैंने तुझसे सीखा,
तेरा प्रेम न कभी था फीका |
तेरे लिए मैं हरदम बच्चा,
माँ तेरा प्यार है एकदम सच्चा |

मुझपे तेरा पूरा हक़ है,
त्याग ही तेरे जीवन का सच है |
दुःख को मेरे मन से हटाया,
मेरे सुख का मार्ग बनाया |

मुझपे तेरा ध्यान है ऐसा,
जीने के लिए सांस है जैसा |
तू ही मेरे सुख का कारण,
कर देती हो दुःख का निवारण |

होती जिसके साथ है माता,
निश्चित ही वह जीत जाता |
जिसने माँ को ईश्वर माना,
ईश्वर का अर्थ उसी ने जाना |

If you have faith

If you have faith
you can see the God
If you don’t have faith
you can’t see the God

God is invisible
but present everywhere
If opened eyes are unable
close eyes to see him there

Faith needs to be strong
to feel his presence
Mind should be calm
to keep away ignorance

Love the God
and you’ll get it back
Love someone instead of God
not sure will get it back

If you get something easily
which someone founds hard
Believe me truly
you are under his ward

He hates dishonesty
He loves mercy
Speak to everyone politely
you’ll see him definitely

Sunday, April 17, 2016

Is the heart of devotee

The place full of happiness
no worries and no craziness
is the heart of devotee
where dwells almighty

My lord loves mercy
and too much hates jealousy
his path is of righteousness
not fun but kindness

The peace and the silence
destroyer of ignorance
my God my savior
bestow upon me your favor

My soul need your shelter
my thoughts need your filter
make me so humble
no thoughts should fumble

You taught us platonic love
devotees prefers to be dove
you take care of every creature
because caring is your feature

The view of unseen power
and faith of blessing’s shower
is the heart of devotee
where dwells almighty

Saturday, March 5, 2016

Solution is only one

Reason of our sadness exists in ton
No need of multiple solutions, solution is only one
If we give importance to something in this world
Don’t expect equally you will receive from this world

But if we give the highest priority to God
With full trust, you will receive definitely love from God
Let him decide what is good for you
He will definitely give happiness to you

Whatever we expect from this world
Will be exactly opposite most of the time in this world
Sometimes it will be in our favor
But it will be reason of sorrow if we forget savior

If you love someone with truly loving heart
They feel because they are beautiful and may not respect your heart
But if we love God with full emotional thought
Definitely he will love more than you thought

Attachment to people attachment to object
Leaves you in pain whenever they reject
Attachment to God always gives happiness
Because he is the abundant source of happiness

Reason of our sadness exists in ton
No need of multiple solutions, solution is only one

Saturday, February 13, 2016

मालिक है तू जग है तेरा

जब जब मैं होता हूँ निराश,
बस तू मुझे याद आता है ,
तेरे ही सहारे ये जीवन मेरे विधाता है |
तू ही तो सब सुनता है मेरी,
सुकून मिलता है मुझको शरण में तेरी,
हसने मुस्कुराने को मिलते है कई दोस्त,
पर आंसू भरे नेत्र का तू ही है एक दोस्त |
राम कहूँ कभी श्याम कहूँ ,
पिता कहूँ कभी मित्र कहूँ ,
तू तो कुछ नहीं कहता है,
प्यार से सारी बातें मेरी ,
प्यार से उनको सुनता है |
तुझ पे एक भरोसा मेरा ,
मालिक है तू जग है तेरा ,
फिर भी तू है कितना विनम्र ,
नहीं केहता कभी की ये सब मेरा |
कोई कहे तू सब का दाता ,
कोई कहे उन्हें समझ न आता ,
पर जो कोई तुझको दिल में लाता ,
वह निश्चित ही दर्शन पाता |
खोजे तुहको वह न पाए ,
दिल से माने तो तू खुद मिलजाए ,
तुझ में जिसको भरोसा है ,
पाप नहीं वह करता है |
तुझसे जो कोई डरता है ,
वह दुनिया से नहीं डरता है,
मालिक है तू जग है तेरा ,
मैं हूँ प्रेमी भक्त हूँ तेरा |

Sunday, January 17, 2016

दिल लगा के दिल को तोड गई

दिल लगा के दिल को तोड गई ,
मुझे प्यार का दर्द तु दे गयी ।
मैंने अपने दिल को रोका,
कभी प्यार ना करना उसे टोका,
पर तुने ही उसमे प्यार जगाके,
कर गयी मुझसे धोका ।
पेहले खुद मुझे अपना बनाया,
अब तुझे मुझमे कुछ ना भाया,
प्यार का दीपक खुद ही जलाके,
खुद ही उसको बुझाया ।
चार दिनो का प्यार था तेरा ,
अब होगया वो गम मेरा ।
चाहा तुने जैसा, मैं बनगया तेरे लिये वैसा,
मेरे तो कुछ समझ ना आए तु चाहे मुझे कैसा?
बात तेरी मुझे समझ ना आती,
क्या तुझे लगता है अच्छा?
अहंकार से भरी पडी तु,
तुझे प्यार ना दिखता मेरा ।
तेरी सारी बात जो मानु, तो तु मुझसे करेगी प्यार,
सौदा है ये स्वार्थ का तेरे, नही ये सच्चा प्यार ।
एक बात मेरी भी सुनले,
अकड को अपने थोडा कम करले।
इतना कैसे बदल गयी तु,
केह रही प्यार नही था मुझसे ।
तु नही तो कोइ और सही,
पर सच्चा प्यार मैं लाउंगा ।
जब तक सच्चा प्यार ना पाउंगा,
मैं दिल ना किसी से लगाउंगा ।