Saturday, October 19, 2013

The poet of soothing heart

I am the poet, the poet of soothing heart
Friends call me 'Thakur', My name is 'Vikas'
No secrets in my mind, my life is poetic part
Light-Hearted is my nature, bears all pain which pass

I am the poet, Poet 'Vikas', who writes all emotion
Sometimes by own, sometimes by suggestion
Friends tease me broken heart
But I feel proud for that
I consider the God as my friend
Whenever I call him anywhere, anytime he attend

My love is true for those who deserve
To whom I love, in my heart they get preserve
Without any ego, I try to make them life's part
In spite of this, I get the reward as broken heart

Since my heart is broken, I am not emotionally attached
I stay away from love, I am completely detached
Help everybody in this world with whatever you have
My parents taught me this and prevent from argument with those who nag

I want happiness in service, since no happiness in Love
I never involve in quarrel, it's always better being dove

I want to be strong with very strong mind
I'll write poem on humanity making hearts kind

Wednesday, October 2, 2013

दुःख देता है प्यार



तोड़ तोड़ के दिल को मेरे दिल मेरा उड़ा दिया
क्या रक्खा है प्यार व्यार में खुद को मैं समझा लिया
प्यार व्यार न मुझसे होगा दिल मेरा सनका गया
इतने दिन तक प्यार से बातें जो वह मुझसे करती थी
मैं तो समझा प्यार था उसको वह तो मुझपे मरती थी
जाना परखा उसने मुझको जान लिया जानकारी मेरी
सीधा साधा मैं बिचारा सोचा क्या बात है इसमें डरने की
मैंने सोचा मैं हूँ इसका ये भी मेरी होगी
इसके सिवा न दिल में मेरे और कोई होगा
ऐसा मैंने न किया तो उसके साथ होगा धोका
मैं तो रहता सोच में उसके, उसकी बातें करता मैं
वह न मेरा कहना माने, अपने मन की करती वह
बाकि सब का कहना माने, न जाने ठेस मुझे क्यूँ देती 
करता कोशिश खुश करने की, उतनी बेईज्ज़ती करती वह
न भूल सकू, न छोड़ सकू, नाही मैं खुश रेह सकू
दुःख देता तेरा प्यार है मुझको, नफरत अब मुझे प्यार शब्द से 
ऐसा ही तुझको करना था तो, मेरे दिल में प्यार न भरना था
कोई बात नहीं, न नाराज मैं तुझसे, तूने मेरी आँखें खोली
न पड़ना मुझको प्यार व्यार में, बदल जाते है लोग कभी भी 
कविता लिखना है मेरा काम, अब मैं करूँगा बस इसिपे ध्यान
खुश रहता था मैं कितना पहले, प्यार होगया है दुःख का कारण
यार मिटा इस गम को कोई, प्यार नहीं तो ना ही सही